Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबिजनौर में जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे और दुल्हन पक्ष...

बिजनौर में जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे और दुल्हन पक्ष में विवाद, भिखारी’ कहे जाने पर हुई मारपीट

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जूता चुराई की रस्म के दौरान कम रुपये देने पर बवाल हो गया। यहां साली ने दूल्हे से जूता चुराई रस्म के लिए पचास हजार रुपये मांग लिए। इस पर दूल्हे ने साली को पांच हजार रुपये दे भी दिए। इसी दौरान दूल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया जिसके बाद मारपीट हो गई।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जूता चुराई कि रस्म पर दूल्हे द्वारा साली को कम रुपया देना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि दूल्हे की साली ने जूता चुराई की रस्म के लिए पचास हजार रुपये की मांग रखी थी। दूल्हे ने भी शादी की रस्म निभाते हुए साली को पांच हजार रुपये दे दिए। हालांकि दूल्हे द्वारा कम रुपए देने पर दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को भिखारी बता दिया। इस बात को लेकर दूल्हे और दुल्हन के परिवार में विवाद हो गया। दूल्हे ने लड़की पक्ष पर परिवार को बंधक बनाकर और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया

यह घटना थाना नजीबाबाद के गढ़मलपुर गांव के रहने वाले खुर्शीद के घर देहरादून के गांव चकरावत से बारात आई थी। शादी के दौरान रस्मों के तहत जूता चुराई की रस्म भी आई। इसमें रुपयों को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में कहासुनी हुई फिर दूल्हा पक्ष के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। वहीं पीड़ित दूल्हे साबिर का कहना है कि जूता चुराई की रस्म के दौरान साली ने जूता वापस करने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की थी। दूल्हे ने पहले साली को 500 रुपया दिया जब इतने पैसे में बात नहीं बनी तो फिर पांच हजार रुपये दिए। इस के बाद दुल्हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को भिखारी कह दिया।

परिवार के बीच बहस शुरू हो गई

इस बात को लेकर बारातियों और दुल्हन के परिवार के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों पक्षों की बातचीत अचानक लड़ाई-झगड़े में बदल गई। दूल्हे साबिर ने बताया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने उसे और परिजनों को एक कमरे में बंधक बनाकर कर मारपीट की। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के भाई का कहना है कि साली द्वारा रुपये मांगने पर दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि आप लोगों ने हमें दहेज में जो सोने की चीज दी है जो वजन में काफी हल्की है। पहनने के साथ ही टूट जाएगी। इस पर दुल्हन के भाई ने कहा कि आपको हमारी लड़की से प्यार है या फिर सोने से? जिस पर दूल्हे के परिवार ने जवाब दिया कि हमें रुपयों से प्यार है।

दोनों पक्षों में समझौता कराया

आरोप है कि कहासुनी के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने लड़की के परिजनों को धमकी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लड़की पक्ष ने इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। इसके बाद दोनों पक्ष थाना नजीबाबाद पहुंचे और पुलिस के सामने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। वहीं घटना को जानने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments