श्रावस्ती – उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक संघ इकाई सिरसिया द्वारा ब्लाक कार्यकारिणी सिरसिया ब्लॉक उपाध्यक्ष अजीमुदीन , सन्तोष कुमार सोनी ब्लाक मन्त्री / व बसरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष , श्री अशोक कुमार शाक्य जिला मन्त्री , संयुक्त मंत्री राम करतार राना आदि एव जूनियर हाई स्कूल सिरसिया विद्यालय स्टाफ द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2025 को बी आर सी भवन सिरसिया में सत्र 2024-25 में सेवानिवृत हो चुके शिक्षक अयोध्या प्रसाद राना प्रधानाध्यापक /जू. शि.संघ ब्लाक अध्यक्ष सिरसिया, सियाराम वर्मा प्र० अ० उ0 प्रा0 वि0 विशुनापुर पड़वलिया, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ सिरसिया , श्रीमती साधना श्रीवास्तव प्र० अ० उ०प्रा० वि० मेड़किया व पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ सिरसिया (महिला ) 31 मार्च 2025 को 62 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त , सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप, विदाई (सम्मान) समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।,जिसमें उपस्थित शिक्षको द्वारा अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरसिया राज किशोर के साथ ब्लॉक व जनपद के सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिका ने विदाई समारोह में प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव व अन्य शिक्षक पदाधिकारी गण नरेंद्र प्रताप सिंह , राम दीन राना ,अनुपमा शर्मा, राजेश कुमारी पाण्डेय , दिनेश प्रताप सिंह, आशुतोष आजाद दीपक केशरवानी , सेवा निवृत शिक्षक सुरेश श्रीवास्तव , सेवानिवृत शिक्षक सीता राम , वृंदा वन, प्रीती , वीरेंद्र सिंह जमुनहा , राम गोपाल चौहान (ब्लॉक मंत्री इकौना ), अनुज कुमार , सतीश कुमार, मनीष कुमार , निलेश कुमार , अमित कुमार शर्मा , राजेश कुमार मौर्य , बैरिस्टर राय , राकेश मिश्र उपस्थित रहे ।
श्रावस्ती – जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक संघ इकाई सिरसिया द्वारा…..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on