Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनसिकंदर का पहले दिन नहीं चला जादू, सलमान खान की टॉप 5...

सिकंदर का पहले दिन नहीं चला जादू, सलमान खान की टॉप 5 फिल्मों में भी नहीं बना पाई जगह

सलमान खान की फिल्म सिकंदर तीस मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसकी पहले दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। सिकंदर फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। इससे पहले फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग को देख कर अनुमान लगाया गया था कि सलमान खान की यह फिल्म उम्मीद के मुकाबले ओपनिंग नहीं ले पाएगी। हालांकि पहले दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं।

उम्मीद के मुकाबले काफी कम

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के आंकड़े यह संकेत दे रहे थे कि सिकंदर सलमान खान की अन्य फिल्मों की कमाई के आंकड़े को पछाड़ नहीं पाएगी और ऐसा ही हुआ है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिकंदर ने पहले दिन 26.48 करोड़ रुपये की कमाई की है जो उम्मीद के मुकाबले काफी कम है।

26 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की

सिकंदर 200 करोड़ के बजट में बनी है और इसने पहले दिन 26 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है। इस लिहाज से फिल्म सिकंदर अपनी लागत का महज 13 फीसदी ही वसूल पाई है। फिल्म की फीकी शुरुआत होने की एक वजह ये भी है कि ये रिलीज के तुरंत बाद एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई थी। पायरेसी का शिकार होने की वजह से फिल्म सिकंदर की कमाई पर काफी असर पड़ा है। अब देखने वाली बात होगी कि 31 मार्च यानी आज ईद की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में तेजी आती है या नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments