प्रतापगढ़ समाचार
ईद पर राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने लोगों को लगाया गले, सौंपी मुबारकबाद।
ईद पर गृह जिले प्रतापगढ़ अलसुवह पहुँचे प्रमोद तिवारी।
रामपुरखास इलाके में ईदगाहों, जलसों, घर घर प्रमोद तिवारी ने दिया मुबारकबाद।
इलाकाई एमएलए व सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना की भी तरफ से
बच्चों, बुजुगाँ, को सौंपी मुबारकबाद।
बोले डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी _
ईद मोहम्बत व नेकी का पैगाम।
बोले प्रमोद तिवारी _
ईद मुल्क व समाज में भाईचारे के साथ तरक्की के अहद का पैगाम
बोले जनाब प्रमोद _
नफरत , फिरकाफरस्ती , के खिलाफ कौमी एकता का पैगाम।
उपनेता प्रमोद तिवारी को ईद पर लेकर इलाके में दिखा खुशनुमा माहौल।
ईदगाहों, जलसों, में मौलाना, हाजी की तरफ से इत्र, खजूर, शाल, गुलाब के फूल भेंटकर किया गया खैरमकदम्।
सांगीपुर कें कूम्भीआइमा, नसीरपुर, करीमपुर, अठेहा, शुकुलपुर, पिंजरी
आदि गाँवों में ईद पर डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने किया ईद पर मुलाकात।
रामपुरबावली, जलेसरगंज में भी एमपी प्रमोद तिवारी ईद के जलसों में हुए शामिल।
लालगंज कैंप कार्यालय पर भी विपक्ष के उपनेता को ईद की मुबारकबाद देने वालों का जुटा भारी मजमा।
मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, सांगीपुर ब्लाक प्रमुख लाल अशोक सिंह बबलू, जिला पंचायत सदस्य अशोकधर द्विबेदी रहे साथ।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़ डा . आर . आर . पाण्डेय ।