गोंडा के करनैलगंज में अग्निशमन केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर की संदिग्ध मौत…
गोंडा के करनैलगंज में अग्निशमन केंद्र की निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक युवक मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कुरसाहा थाना इटियाथोक निवासी 19 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है।
वह बिल्डिंग में रंगाई-पुताई का काम कर रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे बिल्डिंग के एक कमरे में संदीप का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।