Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशरामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले में दो FIR दर्ज,...

रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले में दो FIR दर्ज, बेटे का आरोप- घर में हुई लूट

आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर बीते दिन हुई तोड़फोड़ में दो एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर तोड़फोड़ मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई है। एक एफआईआर सांसद के बेटे और दूसरी पुलिस ने दर्ज कराई है।

थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर बवाल के बाद थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ है। राज्यसभा सांसद रामजीलाल के बेटे ने घर में तोड़फोड़ और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। रणदीप सुमन ने बताया कि अनियंत्रित भीड़ ने जान से मारने के मकसद से हमला किया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सुनियोजित हमला किया। इस एफआईआर में गाड़ी के शीशे तोड़कर पर्स नगदी और सामान लूटने की बात कही गई है। इस उपद्रव के दौरान रामजीलाल सुमन के कई समर्थकों को भी चोट आई है।

राजपूत समाज में आक्रोश

वहीं पुलिस द्वारा ओकेंद्र राणा के नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद राजपूत समाज में आक्रोश था।

मुकदमा दर्ज नहीं किया गया

राणा सागां पर दिए गए विवादित बयान पर रामजीलाल सुमन के विरुद्ध अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव दलबीर सिंह तोमर ने एमपी एमएलए कोर्ट में वाद दायर किया है। दलबीर सिंह तोमर ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा सदन में दिए गए बयान से पूरे हिंदू समाज को ठेस पहुंची है। इस बयान को लेकर उन्होंने फिरोजाबाद में प्राथमिक दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी थी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब दलबीर सिंह तोमर ने एमपी एमएलए कोर्ट की शरण ली है।

22 अप्रैल की तारीख तय की

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव दलवीर सिंह तोमर ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की संसद में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के विरोध में बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम (एमपीएमएलए कोर्ट) में परिवाद दायर किया है। वहीं कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments