प्रतापगढ़
लगातार हो रही हत्याओं से थर्राया जेठवारा थाना क्षेत्र ।
प्रतापगढ़ जेठवारा थाना क्षेत्र के कानूपुर नगरिया गाँव में एक बार फिर
हत्या से इलाका दहल उठा है लोग खौफ भय व आतंक के साये में जीने को मजबूर हैं ।
युवक के परिजनों में कोहराम मचा है वहीं घर से लगभग सौ मीटर दूरी पर
लाश मिली है पुलिस मामले की जॉच पड़ताल में जुटी है ।
अभी हाल ही में जेठवारा थाना क्षेत्र के इसी गाँव में ड्यूटी पर जाते समय
शिवराम पटेल होमगार्ड जवान की हत्या कर दी गई थी ।
जेठवारा थाना क्षेत्र में लगातार हत्याओं का दौर जारी है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।
बीती रात कानूपुर नगरिया गाँव के नागेन्द्र सरोज पुत्र स्वर्गीय राम सनेही सरोज उम्र (33) की हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका ।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा .आर . आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।