केके गुप्ता जिला संवाददाता श्रावस्ती
जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान इकौना में डीएलएड 2023 के प्रशिक्षु द्वारा डीएलएड 2024 के प्रशिक्षु का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम डाइट प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया ।इस दौरान प्रवक्ता गिरीश प्रसाद मिश्र ने कहा कि सभी प्रशिक्षु अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें और जीवन में सफल होने के लिए अपने लक्ष्य को सुनिश्चित करें ।जिससे जीवन का विकास संभव हो सके जो भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को सुनिश्चित करता है ।उसका जीवन में विकास अवश्य होता है। इसलिए जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और लक्ष्य प्राप्त करने हेतु तत्परता से लग रहे। वही प्रवक्ता केसा देवी ने कहा कि जीवन में अपने को संजोना एक अहम बात है ।जब तक व्यक्ति अपने जीवन के मूल्यों को नहीं समझता है वह जीवन में सफल नहीं होता है ।इसलिए समाज में अपनी अहमियत बनाये और आगे बढ़िये। इस अवसर पर प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव, रेनू यादव, ईश्वर चंद ,जितेंद्र कुमार, इरशाद अहमद, रवि प्रताप सिंह ,अमित कुमार पाठक तथा प्रशिक्षु अंशिका शुक्ला, अमित त्रिपाठी ,शिवराज, सभ्यता राणा ,अमित कुमार चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।