Firozabad : यूपी के फिरोजाबाद जिले के दिहुली हत्याकांड में 44 साल 4 महीने बाद मंगलवार को मैनपुरी कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। हत्याकांड में शामिल तीन दोषियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है और 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। विशेष डकैती न्यायालय के एडीजे इंद्र सिंह ने यह फैसला सुनाया है।
बता दें कि वर्ष 1981 में यहां डकैतों के एक गिरोह ने दलितों के गांव पर हमला बोला था और दलितों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर 24 दलितों की हत्या कर दी थी। कई अन्य दलित भी जख्मी हुए थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। दलित हत्याकांड से इतना ज्यादा आक्रोश फैला था कि यूपी से लेकर दिल्ली की सरकारें हिल गई थीं। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी दिहुली गांव का दौरा किया था।
(खबर अपडेट की जा रही है)