संभल और कानपुर जिले में 14 मार्च को होली की वजह से जुमा के नमाज के समय में बदलाव किया गया है। इसे लेकर सभी मस्जिदों में नोटिस चस्पा की गई है। साथ ही प्रशासन ने नगर के लोगों से त्योहारों को शांति से मनाने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटियों ने 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने की वजह से नमाज का समय बदलने का फैसला लिया है। अब जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी। प्रशासन और मस्जिद कमेटियों ने सभी से शांति बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है।
असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी
संभल जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने इस बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम शहर में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए उठाया गया है। जफर अली ने दोनों समुदायों हिंदू और मुस्लिम से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रहे हैं जिससे पहले असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
सुरक्षा को लेकर कुछ निर्देश जारी
संभल में जिला प्रशासन ने होली के दिन सुरक्षा को लेकर कुछ निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे होली खेलते समय 2:30 बजे तक इसका समापन कर लें ताकि नमाज के समय कोई परेशानी न हो। वहीं कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने भी इसी दिन के लिए नमाज का समय बदलकर दोपहर 2:30 बजे कर दिया है और इस फैसले की सूचना मस्जिद के बाहर नोटिस के रूप में दी गई है।
घरों में रहकर इबादत करें
वहीं कानपुर मस्जिद प्रबंधन ने अपने नोटिस में कहा है कि सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें। यह कदम सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है। इसके अलावा मस्जिद कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहता है तो वह वहां जा सकता है।
प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं
दोनों शहरों की मस्जिद कमेटियों और प्रशासन ने दोनो समुदायों से अपील की है कि वे होली और जुमे की नमाज को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं ताकि दोनों धार्मिक समुदायों के बीच शांति बनी रहे।