केके गुप्ता, वरिष्ठ संवाददाता,
श्रावस्ती
बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत स्पेशल बैच प्रदेश स्तरीय टास्क फोर्स पहुंचा जगतजीत इंटर कॉलेज हो रहे संस्कृत परीक्षा इंटरमीडिएट के परीक्षा को निरीक्षण किया। इस स्पेशल बैच में अमृता सिंह उपप्राचार्य उन्नाव डायट रही। इन्होंने जगजीत इंटर कॉलेज इकौना, चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज श्रावस्ती, एडीबीआरएस परसरामपुर, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला आदि का औचक निरीक्षण किया।