Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP- मायावती ने रमजान और होली को लेकर मचे सियासी बवाल पर...

UP- मायावती ने रमजान और होली को लेकर मचे सियासी बवाल पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

UP- मायावती ने रमजान और होली को लेकर मचे सियासी बवाल पर प्रतिक्रिया दी है। बसपा चीफ मायावती ने संभल में सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भी टिप्पणी की है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने होली और रमजान में जुमे की नमाज को लेकर जारी बयानबाजियों के बीच प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भी टिप्पणी की है। मायावती ने दावा किया है कि योगी सरकार अधिकारियों का गलत प्रयोग कर रही है।

यह सभी के हित में होगा

एक्स पर मायावती ने लिखा जैसा कि विदित है कि इस समय रमजान चल रहे हैं और इसी बीच होली का भी त्योहार आ रहा है जिसे मद्देनजर रखते हुये उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सभी राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए तो यह सभी के हित में होगा।

राजनीति करना ठीक नहीं

मयावती ने लिखा इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सम्भल की तरह अधिकारियों का गलत प्रयोग करना ठीक नहीं तथा इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

बता दें कि वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक सीओ के पीछे खड़े हो गये हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपना नफरती एजेंडा फैला रहे है इस तरह के अधिकारी सरकार बदलने के बाद बदल जाते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments