Amit Shah on Stalin : तमिलनाडु में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लेकर बहस जारी है। इसी कड़ी में अमित शाह ने कहा कि स्टालिन को अब राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करनी चाहिए। इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन पर हिंदी थोपे जाने को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु पहले ही नीति के कई लक्ष्यों को प्राप्त कर चुका है। नरेंद्र मोदी सरकार ने बदलाव किए हैं और अब यह सुनिश्चित किया है कि सीआईएसएफ के उम्मीदवार अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकें। मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रों के लाभ के लिए राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करता हूं।
“तमिलनाडु में जबरदस्त समर्थन मिल रहा…”
अमित शाह ने कहा कि हमारे ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान को 36 घंटों के अंदर 2 लाख से अधिक लोगों का समर्थन मिला है और हमारे ऑन-ग्राउंड हस्ताक्षर अभियान को पूरे तमिलनाडु में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अब पीएम मोदी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा तमिल में भी दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शाह की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब राज्य सरकार केंद्र सरकार की तरफ से हिंदी ‘थोपे जाने’ का आरोप लगा रही है और विरोध कर रही है।