Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘गरीबों, दलितों के लिए काम नहीं हो रहा…’, मायावती ने केंद्र और...

‘गरीबों, दलितों के लिए काम नहीं हो रहा…’, मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार यूपी को देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा करते हुए नहीं थकती है, लेकिन आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य होने के बावजूद यहां के लोगों के जीवन की।

मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 4 बार मेरे नेतृत्व में रही सरकार ने सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का ऐतिहासिक सुधार जमीन पर उतारकर दिखाया है वैसे तो वर्तमान में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार यूपी को देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा करते हुए नहीं थकती है, लेकिन आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य होने के बावजूद यहां के लोगों के जीवन की, जो शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों को लेकर दुर्दशा है।

धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा : मायावती

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसी से छिपी हुई नहीं है। केंद्र की तरह उत्तर प्रदेश सरकार के पास भी धन की कमी नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल यहां के गरीब लोगों के हित, कल्याण के लिए और इनके जीवन सुधार में सही से नहीं होना, यह काफी चिंताजनक बात है।

मायावती ने कहा कि कानून मशीनरी का प्रयोग करके धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। उनके धर्म स्थलों को भी टारगेट किया जा रहा है, ऐसे कार्यों से देश में गलत माहौल जा रहा है। बीजेपी सरकार के वादे तो बड़े बड़े हैं, लेकिन काम नहीं करते हैं। दलितों, पिछड़े लोगों और अल्पसंख्यकों के लिए कोई काम नहीं हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments