
ब्यूरो रिपोर्ट- शिव शंकर उर्फ शिवा गुप्ता
अब क्षेत्र की जनता को बैंकिंग कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शुक्रवार को सुबह 10 बजे कर्नलगंज तहसील मुख्यालय स्थित गोंडा मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा कर्नलगंज का शुभारम्भ होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को त्वरित और सरल बैंकिंग सेवाएं प्राप्त होंगी।
ग्राहकों को मिलेंगी विविध बैंकिंग सेवाएँ
बैंक में बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा, और रिकरिंग खाता खोलने की सुविधा होगी। इसके अलावा, ग्राहकों को गृह ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, कृषि ऋण, और ओवर ड्राफ्ट जैसी सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी।
बैंक शुभारम्भ के साथ ही शुरू होगी बैंकिंग सेवाएं
बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के इच्छुक ग्राहक शुक्रवार से ही अपना खाता खोल सकेंगे। बैंक शाखा क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सहज बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा।
अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक शाखा का होगा शुभारम्भ
बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अमित बनर्जी, उप क्षेत्रीय प्रमुख दिलीप कुमार वर्मा व शाखा प्रबंधक राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक की शाखा का शुभारम्भ होगा।