Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्रावस्ती- बकाया पैसा मांगने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश।

श्रावस्ती- बकाया पैसा मांगने गए व्यापारी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश।

श्रावस्ती ।
उधारी का बकाया पैसा मांगने गए इकौना के एक व्यापारी के साथ किढ़िहौना बाजार निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और बकाया पैसा न देने की बात कहते हुए लोहे की रॉड से हमला करने की कोशिश की, इस बीच हो हल्ला होने पर बीच-बराव करने आए पड़ोसियों के कारण व्यापारी के चोटिल होने से जान बची। इस बीच अशोक का पिता भी मौके पर मौजूद था उसने भी अपने बेटे का साथ दिया। व्यापारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वापस लौट आया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इकौना निवासी व्यापारी राकेश जायसवाल ने कुछ समय पहले इकौना ब्लाक अन्तर्गत किढ़िहौना बाजार निवासी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र गोमती प्रसाद गुप्ता को लगभग बीस हजार रूपए का किराना स्टोर का सामान दिया था, जिसका पैसा लेन-देन होने के चलते उधार हो गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद अशोक गुप्ता ने किड़िहौना में अपनी दुकान बंद करके शिवपुरा बाजार में जाकर दूकान खोल लिया था। इसकी जानकारी अशोक के पिता व भाई संतोष से मिली। तो व्यापारी राकेश अपने उधारी के पैसे के सन्दर्भ में उन्हीं लोगों से बात करता रहा तथा बाद में उन्हीं से पता लेकर एक बार शिवपुरा, जिला- बलरामपुर भी गया। वहां अशोक गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2020 को बकाया पैसा भुगतान कर देनें का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद भी पैसा नहीं दिया। इस पर व्यापारी राकेश जायसवाल ने अशोक गुप्ता से अनेकों बार फोन पर बात किया हर बार वह समय लेकर आश्वासन ही देता रहा।
अभी लगभग एक-डेढ़ साल पहले अशोक गुप्ता शिवपुरा की अपनी दुकानों बंद करके वापस किढ़िहौना आकर यहां पुनः दूकान खोल लिया। इधर राकेश बराबर अशोक से सम्पर्क बनाए हुए थे और उससे कहा भी था कि थोड़ा-थोड़ा करके पैसा वापस कर दो। अशोक भी सहमत होते हुए पहले जैसा बकाया पैसा वापस देने संबंधी आश्वासन देता रहा।
इधर जब अशोक ने कुछ भी बकाया पैसा नहीं दिया तो राकेश ने महसूस किया और देखा कि यह तो सिर्फ आश्वासनों से पैसा देने में समय निकाल रहा है और पैसा दे नहीं रहा है। तो सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म के वाट्सएप पर बकाया संबंधी मैसेज भेजा। इसका कोई जवाब न मिलने पर आज फिर से राकेश किढ़िहौना जाकर अशोक गुप्ता से मिले तो वह व्यापारी राकेश को देखते ही तैश में आ गया और उसने कहा कि यहां से चले जाओ मैं तुम्हारा कोई पैसा नहीं दूंगा और मेरा तुमसे कोई लेना-देना नहीं है। सोसल मीडिया पर मैसेज भेजते हो, चुपचाप चले जाओ वरना तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा। इस बात पर राकेश जायसवाल और अशोक गुप्ता के बीच कहासुनी हो गई। राकेश ने अपने साथ ज्यादती होते देख पड़ोसी दुकानदारों को बुला लिया, इससे अशोक गुप्ता काफी नाराज़ हो गया और गालियां देते हुए राकेश को मारने-पीटने के लिए लोहे की रॉड निकाल लाया और उसे तानकर मारने जा रहा था कि पड़ोसियों ने दौड़कर मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे रोका और बीच बराव कराया। फिर भी अशोक गुप्ता अकारण ही बार-बार गालियां देते हुए पैसा न देने और देख लेने की धमकीं दे रहा थाऔर इसी के साथ किढ़िहौना में दिखाई देने पर मारने की धमकीं भी दी है। व्यापारी राकेश जायसवाल स्थिति और मामले की गंभीरता को देखते हुए चुपचाप वापस चला आया।
बताते चलें कि पड़ोसियों व ग्रामीणों के अनुसार किढ़िहौना निवासी अशोक कुमार गुप्ता शराब पीकर आए दिन लोगों से वाद-विवाद करता रहता है। तो वहीं राकेश जायसवाल इकौना के एक प्रतिष्ठित व्यापारी तथा वरिष्ठ पत्रकार हैं और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, श्रावस्ती के प्रमुख जिला महासचिव के पद पर कार्यरत हैं।
समय रहते ऐसे गंभीर रूपों के प्रकरण में चोरी ऊपर से सीनाजोरी की कहावत सिद्ध होती है। यहां आरोपी पर पुलिस कार्यवाही होती है तो भविष्य में किसी असहजता की स्थिति से निपटा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments