LPG Price : एक मार्च 2025 से एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। हर सिलेंडर पर 6 रुपये बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में नई कीमत 1803 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1913 रुपये और मुंबई में 1755.50 रुपये हो गए हैं। वहीं घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
देशभर में एक मार्च से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की है। दिल्ली से लेकर कोलकाता और मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
नई कीमतों के मुताबिक
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से जारी नई कीमतों के मुताबिक दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये में मिलेगा। फरवरी में इसकी कीमत 1797 रुपये थी जबकि जनवरी में 1804 रुपये थी। वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1913 रुपये हो गई है जो फरवरी में 1907 रुपये थी। मुंबई में इसकी कीमत 1755.50 रुपये हो गई है जबकि फरवरी में यह 1749.50 रुपये थी।
दामों में कोई बदलाव नहीं
घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की बात है कि 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये वहीं कोलकाता में 829 रुपये मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
फिर से एक झटका
बता दें कि एक फरवरी 2025 को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सात रुपये तक की कटौती की थी। लगातार दूसरे महीने कीमतें घटाई गई लेकिन मार्च में फिर से कीमतों में इजाफा हुआ है। हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी के दामों की समीक्षा करती हैं। मार्च में की गई यह बढ़ोतरी पिछले पांच सालों में सबसे कम है जबकि महंगाई से जूझ रहे व्यापारियों के लिए यह फिर से एक झटका है।