Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeदेश-विदेशधमाकों से दहला इजरायल, कई बसों में हुए धमाके, पीएम नेतन्याहू ने...

धमाकों से दहला इजरायल, कई बसों में हुए धमाके, पीएम नेतन्याहू ने बुलाई सुरक्षा बैठक

Israel : इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बृहस्पतिवार को तेल अवीव क्षेत्र में हुए विस्फोट की जानकारी दी गई है। पुलिस ने कहा है कि वे प्रमुख शहर के पास खाली बसों में हुए विस्फोट की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।

इजरायल में बृहस्पतिवार को बसों में कई धमाके हुए हैं। पार्किंग में खड़ी तीन बसों में एक के बाद एक धमाके से सेंट्रल इजरायल दहल गया। अधिकारियों को संदेह है कि यह एक आतंकवादी हमला था क्योंकि दो और बसों से भी विस्फोटक मिले हैं। इन धमाकों में किसी की जान नहीं गई है और ना किसी के घायल होने की खबर है। ये धमाके हमास और इजरायल के बीच गाजा युद्धविराम के तहत चल रही कैदियों की अदलाबदली के बीच हुए हैं। इजरायल के लोगों का कहना है कि धमाके दो हजार के दशक के फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए बम विस्फोटों की याद दिलाते हैं।

सुरक्षा बैठक बुलाई

धमाकों के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा बैठक बुलाई है। वहीं स्थानीय प्रशासन में भी चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने शुरुआती बयान में इसे एक संदिग्ध आतंकी हमला माना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम एक ही तरह से लगाए गए थे जिनमें टाइमिंग डिवाइस लगे थे। बम निरोधक दस्ते ने कुछ बमों को निष्क्रिय कर दिया।

तलाशी अभियान चलाया

इजरायली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने धमाकों के बाद इजरायल के कई बड़े शहरों में बसों और ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या एक ही व्यक्ति ने बसों में विस्फोटक लगाए थे या इसमें कई लोग शामिल थे।

अधिक जानकारी नहीं दी

सरग्रोफ ने इन विस्फोटकों और वेस्ट बैंक में आमतौर पर पाए जाने वाले विस्फोटकों के बीच समानता की पहचान का संकेत दिया लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी है। बैट याम के मेयर त्जविका ब्रॉट ने कहा कि ये एक बड़ा धमाका था लेकिन कोई इस धमाके में घायल नहीं हुआ क्योंकि बसें धमाके के समय खाली थीं और पार्किंग में खाड़ी थीं।

एक सुरक्षा बैठक करेंगे

वहीं इजराइली पीएम सार्वजनिक बसों में हुए धमाकों के बाद एक सुरक्षा बैठक करेंगे। बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू केंद्रीय क्षेत्र में धमाकों पर अपने सैन्य सचिव से अपडेट ले रहे हैं और एक सुरक्षा मूल्यांकन की बैठक करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments