बदायूँ-
बदायूँ में शिक्षा माफ़िया हावी ! ट्यूशन प्रथा पर नहीं लगी रोक ! टीचरों पर लगा सामूहिक रूप से छात्र की पिटाई का आरोप ! पुलिस जांच में जुटी !
अगर आप भी अभिभावक हैं और आपका बच्चा ट्यूशन नहीं पढ़ रहा है तो हो जायें सावधान !
जी हां ख़बर का शीर्षक पढ़कर चौंकिए मत क्योंकि बदायूँ जिले में योगी सरकार के आदेशों का मखौल उड़ाते हुए शिक्षा माफ़िया पूरी तरह से हावी होते जा रहे हैं ! ट्यूशन प्रथा ख़त्म होने के बजाय और तेजी से अपनी जड़ें मज़बूत कर रही है और ट्यूशन न पढ़ने की बच्चों को सज़ा देने का तालिबानी फ़रमान भी लागू हो चुका है ! जिसका खामियाजा आये दिन बच्चों को उठाना पड़ रहा है !
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के चन्द्रशीलनगर के रहने वाले राजू शर्मा का बेटा आयुष्मान शर्मा एचपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। आज प्री बोर्ड हिंदी का पेपर दे रहा था। आरोप है कि सात आठ टीचरों ने सामूहिक रूप से उसकी जमकर पिटाई की। आयुष्मान शर्मा का कुसूर सिर्फ़ इतना था कि उसने ट्यूशन पढ़ने से इन्कार कर दिया था ! पीड़ित छात्र के शरीर पर चोटों के निशान साफ़ तौर पर देखे जा सकते हैं जो इस बात के चश्मदीद गवाह हैं कि शिक्षा का स्तर कहाँ से कहाँ जा रहा है ! बरहाल पीड़ित छात्र इस घटना से बुरी तरह सहमा हुआ है ! और उसने थाना सिविल लाइंस में मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत के दौरान आयुष्मान शर्मा के माता-पिता मौजूद रहे। इस मामले में स्कूल के डायरेक्टर शिवम पटेल का पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
