इकौना- तहसील इकौना बाईपास क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा होटलों पर घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को बाईपास इकोना पर एक स्थानीय होटल से घरेलू सिलेंडर बरामद कर टीम में शामिल अधिकारियों ने 6 सिलेंडर जब्त कर लिया गया ।

उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश ने आपूर्ति निरीक्षक संजय त्रिपाठी ना0 तहसीलदार इकौना, बाट माप निरीक्षक सहित अन्य विभाग के टीम के साथ बाईपास इकौना पर नान्हू मिष्ठान एन्ड रेस्टोरेंट की दुकान पर छापेमारी के दौरान होटल की दुकान पर घरेलू उपयोग के 6 सिलेंडर इस्तेमाल करते पकड़े गए । उप जिलाधिकारी ने नान्हू होटल की दुकान से घरेलू उपयोग के सभी 6 सिलेंडर जब्त कर दुकानदार को चेतावनी देते हुए कामर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल न करने की नसीहत दी । टीम की छापेमारी से पूरे नगर में होटल पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते हुए हटा दिए गए तथा दुकानदारों में हडकम्प मच गई ।