नवाबगंज/मनकपुर, गोंडा- प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे एक युवक की कार नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर बाजार के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गयी जबकि उसकी मां व साथ गए एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान झिलाही बाजार निवासी दिलीप कुमार पांडेय के रूप में हुई है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के झिलाही बाजार निवासी दिलीप कुमार पांडेय (30) अपनी माता ज्ञानमती देवी तथा रिश्तेदार अवनीश तिवारी के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। स्नान के बाद वह मंगलवार को घर वापस लौट रहे थे।बुधवार की भोर करीब 3.30 बजे वह जब वह कटरा भोगचंद -किशुनदासपुर मार्ग से झिलाही की तरफ जा रहे थे तभी किशुनदासपुर बाजार के मोड़ पर वह कार से नियंत्रण खो बैठे और कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकरा गई।
कार के टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीनों लोगों को कार से बाहर निकल कर एंबुलेंस के जरिए नवाबगंज सीएचसी पर पहुंचाया। वहां दिलीप कुमार पांडेय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल ज्ञानमती देवी तथा अवनीश तिवारी को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कार चालक दिलीप कुमार पांडेय की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।
पीसीएस की तैयारी कर रहा था मृतक दिलीप पांडेय
हादसे में जान गंवाने वाला दिलीप कुमार पांडेय तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई सदानंद पांडेय झिलाही रेलवे स्टेशन के पास निजी स्कूल चलाते हैं जबकि मझला भाई संदीप कुमार पांडेय एक निजी संस्थान में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। मृतक की बड़ी चार बहनें विंदू (45), ज्योति (42), कुक्कू (38) व मंजू (35) हैं। सभी शादीशुदा हैं और अपनी ससुराल में रहती हैं।
पिता राम सोहरत पांडेय मंडी समिति सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कैंसर की बीमारी से 15 वर्ष पूर्व उनका निधन हो चुका है। मृतक दिलीप लखनऊ में रह कर पीसीएस की तैयारी कर रहा था। वह मां को लेकर कार से कुंभ स्नान के लिए गया था। लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।