Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeबिहारवैलेंटाइन डे को लेकर हिंदू संगठन ने लगाए धमकी भरे बैनर, लिखा-...

वैलेंटाइन डे को लेकर हिंदू संगठन ने लगाए धमकी भरे बैनर, लिखा- ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना- कोना

Patna : राजधानी पटना के हर इलाके बाजार और रास्तों पर वैलेंटाइन डे से पहले हिन्दू शिव भवानी सेना की ओर से धमकी भरा बैनर लगाए गए हैं।

ये धमकी भरा और लोगों का ध्यान खिचने वाला स्लोगन इन दिनों बिहार की राजधानी पटना के इलाके, बाजार और रास्तों पर लिखा हुआ मिल रहा है। एक तरफ जहां वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार सजा हुआ है वहीं दूसरी ओर इसके विरोध में हिंदूवादी संगठन अभी से विरोध में उतर चुके हैं। पटना की सड़कों पर ये धमकी भरे बैनर इस बात का इशारा कर रहे हैं कि इस बार हिंदूवादी संगठन वैलेंटाइन डे का विरोध करेंगे। इसे लेकर राज्य का कानून प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

वीर सैनिकों को याद करना चाहिए

हिन्दू शिव भवानी सेना नाम के एक संगठन ने ये पोस्टर पटना के इलाकों और सड़कों पर लगाकर वैलेंटाइन डे का विरोध जताया है। साथ ही धमकी भरे अंदाज में लाठी चलाने की बात कही है। शिव भवानी सेना नाम के संगठन का कहना है कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर में पुलवामा अटैक हुआ था। इसमें भारत के 40 जवानों ने बलिदान दिया था इसलिए हमें 14 फरवरी को वीर सैनिकों को याद करना चाहिए।

भद्देपन के लिए कोई जगह नहीं

भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने वैलेंटाइन डे मनाने वालों को धमकी देते हुए कहा कि हिन्दू संस्कृति में ऐसी भद्देपन के लिए कोई जगह नहीं है। यह पश्चिम देशों की संस्कृति है हम यहां नहीं चलने देंगे। लव कुमार सिंह ने आगे कहा कि वैलेंटाइन डे चॉकलेट से शुरू होकर 14 फरवरी तक आते ही मोहब्बत के नाम पर लव जिहाद का गंदा खेल होता है। पटना में अगर ऐसी भद्देपन नंगापन धर्मांतरण और लव जिहाद करोगे। हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता ऐसे लोगों पर नजर रख रहे हैं। ये कार्यकर्ता इन लोगों पर लाठी-डंडा चलाकर सबक सिखाने का काम करेंगे।

फॉर्मल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती

पटना पुलिस इसे लेकर पूरी तरह तैयार है। सिटी एसपी स्विटी सेहरावत ने बताया कि पटना पुलिस ऐसे सभी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो अराजकता फैलाएंगे। कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी एसपी के मुताबिक पटना में फॉर्मल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मॉल पार्क और बाकी जगहों पर तैनाती की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments