प्रतापगढ़
साँगीपुर में हुआ दिव्य डेन्टल क्लीनिक का भव्य शुभारंभ ।
गरीबों की सेवा से मिलता है आत्म संतोष: डा. अनुराग
प्रतापगढ़ के ब्लाक साँगीपुर बाजार में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दिव्य
डेन्टल क्लीनिक का जहाँ भव्य शुभारम्भ हुआ वहीं डा . अनुराग
शुक्ल ने कहा कि मुझे गरीबों की सेवा तथा इलाज से बड़ा आत्म संतोष
मिलता है वहीं नीरज शुक्ल के द्वारा माँ के जगराते ने सबका मन मोह लिया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य रामेश्वरनाथ शुक्ल जनपद प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डा. आर . आर .पाण्डेय
जिला पंचायत सदस्य अशोकधर द्विबेदी, शारदा वैश्य, पप्पू शुक्ल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
प्रतापगढ़ से वन इंडिया टीवी नेटवर्क के लिए डा .आर .आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।