Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली चुनाव के नतीजे पर बोले खडगे, कहा- जो होना था सो...

दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बोले खडगे, कहा- जो होना था सो हो गया, अब मिल बैठकर बात करना चाहिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी हाल ही में आए हैं। जिसमें भाजपा लंबे समय बाद राजधानी में वापसी की है। वहीं दिल्ली चुनाव और इंडिया गठबंधन में हो रही अंदरूनी बहस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सभी सहयोगी दलों को मिल बैठकर बात करनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली चुनव के नतीजों पर कहा, जो होना था सो हो गया।

जब मल्लिकार्जुन से पूछा गया कि दिल्ली चुनाव के नतीजे के बाद इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियां कांग्रेस पर निशाना साध रही है, इस पर उनकी क्या राय है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। दिल्ली चुनाव में जो भी कुछ हुआ है, इसको सोच समझकर, एनालाइज कर के बोलना पड़ता है।

खडगे ने आगे कहा, एक दूसरे को गलत साबित करने से अच्छा है अगर मिलजुल कर चलना है तो सभी लोगों को बैठकर बात करनी चाहिए।

इंडिया गठबंधन के फ्यूचर पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष से जब इंडिया गठबंधन के फ्यूचर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है। सभी मिलजुल कर काम करेंगे। वहीं जब दिल्ली विधानसभा नतीजे को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो होना था सो हो गया। अब मिल बैठकर बात करना चाहिए।

लोकसभा चुनाव के बाद नहीं हुई इंडिया गठबंध की बैठक

आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के बाद से इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दलों की बैठक नहीं हुई है और जैसा कि खडगे का कहना है कि मिलजुल कर सभी सहयोगी दलों को बात करने की जरूरत है। वहीं अब यह देखना है कि अगली इंडिया गठबंधन की बैठक कब होगी?

इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा रहा, जहां कांग्रेस ने अकेले 99 सीटें हासिल की थीं। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पाया, और बड़ी बात यह रही कि कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती। इसके बाद, इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सहयोगी दलों के बीच सवाल उठने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments