Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeदेश-विदेशPM मोदी ने पेरिस में AI समिट को किया संबोधित, कहा- आर्टिफिशियल...

PM मोदी ने पेरिस में AI समिट को किया संबोधित, कहा- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन…

France : पेरिस में एआई समिट का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इस सम्मेलन की सह-अध्‍यक्षता कर रहे हैं यह समिट करीब चार घंटे तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में एआई समिट को संबोधित किया। इस संबोधिन के दौरान पीएम मोदी ने एआई की जरूरत और इसकी अहमियत पर जोर दिया। भारत इस तकनीक को लेकर क्या नए कदम उठा रहा है यह उन्होंने मंच से सभी को बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस डर को भी गलत बताया कि यह नौकरियां ले सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी

बता दे कि इस सम्मेलन में करीब 100 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि एआई हमारे जीवन और समाज को बदल रहा है। एआई दूसरी तकनीकों से अलग है। एआई हजारों जिंदगियां बदल सकता है। समाज और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत जरूरी है।

रोजगार संकट पर भी ध्यान देना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एआई की ऊर्जा खपत पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके जरिए रोजगार संकट पर भी ध्यान देना होगा। एआई से नई नौकरियां पैदा होंगी। यह मानव सभ्यता का नया कोड बना रहा है। हमें गलत सूचना और डीपफेक को रोकना होगा। पीएम मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एआई को लेकर गहराई से चर्चा करने की जरूरत है।

पीएम ने कहा सबको साथ लेकर चलना भारत के एआई मिशन का लक्ष्य है। भारत का एआई मिशन काफी कारगर है। हम एआई का इस्तेमाल जनकल्याण के लिए कर रहे हैं।

भविष्य सबके लिए अच्छा हो

शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि एआई का विकास काफी तेज रफ्तार से हो रहा है और इसे और अधिक तेज गति से तैनात किया जा रहा है। हमें एआई से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत है। भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है। भारत एआई को अपनाने के साथ डेटा गोपनीयता का प्रौद्योगिकी कानूनी आधार तैयार करने में भी आगे है। भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य सबके लिए अच्छा हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments