Maharashtra Cabinet expansion: महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर स्थित विधानभवन में हो रहा है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले सरकार में नए मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है। करीब 32 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। सबसे पहले बीजेपी कोटे से चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद की शपथ ली। उधर, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) ने अपने विधायकों से कहा है कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका कार्यकाल सिर्फ ढाई साल का होगा।
इन्हें मिला फडणवीस कैबिनेट में मौका
बीजेपी: चंद्रशेखर बावनकुले (बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष), राधाकृष्ण विखे पाटिल (वरिष्ठ विधायक), चंद्रकांत पाटिल (पूर्व प्रदेशाध्यक्ष), गिरीश महाजन (7 बार के विधायक), गणेश नाईक (पूर्व मंत्री), दादा भुसे (पूर्व मंत्री), मंगल प्रभात लोढ़ा (पूर्व मंत्री), जय कुमार रावल (पूर्व मंत्री), पंकजा मुंडे (बीजेपी महासचिव), अतुल सावे (पूर्व मंत्री), अशोक उइके (फडणवीस के करीबी), आशीष शेलार (बीसीसीआई कोषाध्यक्ष),
शिवसेना (शिंदे गुट): गुलाबराव पाटिल (पूर्व मंत्री), संजय राठौड़, उदय सामंत (पूर्व मंत्री), शंभुराजे देसाई (पूर्व मंत्री),
एनसीपी (अजित गुट): हसन मुश्रिफ (पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री), धनंजय मुंडे (पूर्व कृषि मंत्री),