मुरादाबाद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि किताबी कीड़ा नहीं बनना चाहिए लेकिन ज्ञान प्राप्त करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा छात्र-छात्राओं को हर चीज का टाइम टेबल बनाना चाहिए। विद्यार्थी परीक्षा में फेल होने पर मायूस ना हो। शिक्षा के लिए सामान्य ज्ञान होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। सोमवार को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री की ऑनलाइन बोर्ड परीक्षा को लेकर परिचर्चा शुरू हुई। कहीं नेटवर्क तो कहीं कनेक्टिविटी फेल होने के कारण कुछ स्कूलों में हल्की-फुल्की अवस्थाओं की बीच प्रधानमंत्री की परिचर्चा शुरू हुई। ‘परीक्षा पे चर्चा’ को विद्यार्थियों ने ध्यान पूर्वक सुना। प्रधानमंत्री ने परिचर्चा में विद्यार्थियों से कहा कि जिंदगी में हर चीज का टाइम टेबल होना चाहिए । पढ़ाई हो, खेलकूद या फिर मोबाइल पर बात करने का समय। कुछ विद्यार्थी मोबाइल पर ही बात करने और चैटिंग करने में अपना जीवन बिता रहे हैं जो उनके भविष्य के लिए उचित नहीं है।
उन्होंने कहा, जीवन में कंपटीशन होना बहुत जरूरी है। इसके लिए खुद को हमेशा तैयार रखें। वहीं उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों को हर समय समझाने से बचें। पढ़ाई लिखाई में दोस्तों से कंपटीशन नहीं, इंप्रेशन लेना चाहिए। शिक्षक संगीत से क्लास का माहौल खुशनुमा बनाएं रखे। पेपर देने से पहले दिमाग को को शांत करें। परीक्षा के दौरान दिमाग शांत रखें और गलतियों से बचें।