Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसांसद अवधेश प्रसाद बोले, मिल्कीपुर को मिला सरकारी विधायक

सांसद अवधेश प्रसाद बोले, मिल्कीपुर को मिला सरकारी विधायक

Ayodhya,- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के बाद रविवार को पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी की ओर से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव में तीन तरीके से भारतीय जनता पार्टी की तैयारी थी। एक तो मतदान केंद्र के अंदर अधिकारियों से वोट डलाने की तैयारी थी, दूसरी लगभग पचास हजार भाजपा के बाहर से गुंडे वोट डालने के लिए लाए गए थे और इन सभी लोगों ने भाजपा को वोट दिया। उन्होंने कहा कि इसी के चलते जीते विधायक पूरी तरह से सरकारी विधायक हैं। सांसद ने कहा कि चुनाव मिल्कीपुर का हो रहा था, लेकिन चुनाव में बाहरी लोग मतदान कर रहे थे। यहां तक लोगों ने कबूल किया कि हमने दस-दस वोट भाजपा को डाला है। मिल्कीपुर विधानसभा के ही रायपट्टी बूथ पर एक मतदाता ने कहा कि इतने बेहतरीन अफसर लगाए गए हैं, कोई रोक नहीं रहा है और हमने 6 – 6 वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया है। आरोप लगाया है कि पीठासीन अधिकारियों को 10 हजार रुपए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिया गया था। हमारे पास इस बात का सबूत है। हम उसको पेश करेंगे। तमाम बाहर के आए भाजपा के गुंडों को समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पकड़ा भी है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वोट की डकैती कराने में शामिल थे। तीनों थानों की पुलिस, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, जिलाधिकारी अयोध्या, एसएसपी अयोध्या ने भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को लाठी, डंडा व गोली के बल पर डराया, धमकाया तथा भाजपा के पक्ष में वोट डलाया।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव होता तो समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होती। जनता ने अपने मतों से अजीत प्रसाद को विधायक चुन लिया है। कार्यक्रम को रामतेज यादव, डॉ माखनलाल यादव, रामजी पाल, महेंद्र यादव, सोहनलाल रावत, बलराम मौर्य, सिराज अहमद, आजाद सिंह चौहान, सुनीता कोरी, लालदेव चौरसिया सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments