आवारा पशुओं से किसान परेशान
खून के आँसू रोने पर मजबूर है अन्नदाता ।
जनपद प्रतापगढ़ के
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ,ग्राम सभा मझिलहा पूरे तुलाई में किसानों

की हालत खस्ता, छुट्टा जानवर खेतों को कर रहे हैं बर्बाद , किसान परेशान
हैं। क्योंकि तार बाड़ा लगाने के बावजूद भी खेतों को नहीं बचा पा रहे हैं।
सरकार लाख दावे करे, पर धरातल पर कुछ नहीं हो पा रहा है।
कोई गौशाला नहीं है। ग्राम सभा के किसानों में काफी आक्रोश है।

आखिर ये कितना दिन चलेगा ।
किसान खेत की जुताई, बुवाई,बीज,खाद और सिंचाई के
बावजूद भी खेतों को छुट्टा जानवरों से नहीं बचा पा रहे हैं।
किसानों की काफी दयनीय हालत हो रही है। क्योंकि रात दिन पसीने की
कमाई इसी तरीके से छुट्टे जानवर चट कर जा रहे हैं।
कोई भी सुध लेने वाला नहीं है। किसान काफी परेशान व हताश हैं ।
वैसे भी किसान परेशान हैं महंगाई से अब खाने के भी लाले पड़ने वाले हैं।
आखिर खेत में फसल नहीं होगी तो खायेंगे क्या ,यही व्यथा पूरे ग्राम सभा मझिलहा में बनी हुई है।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।