इंतजार की घड़ियां खत्म हुई
जनता के लिए खुशखबरी कर्नलगंज जिला गोंडा करनैलगंज रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या दूर हो जाएगी कर्नलगंज हजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 282 पर ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए सेतु निगम के अधिकारी ने क्रॉसिंग पर दोनों तरफ मार्ग पर पैमाइश करके चिन्ह किया है

इसमें कर्नलगंज से हजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन जाम लगा रहता था ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के बाद से लगातार हर 10 मिनट पर क्रॉसिंग बंद होने से दो-दो किलोमीटर जाम लग जाता था कर्नलगंज से हजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर करीब 3 लाख की आबादी को कर्नलगंज मुख्यालय से जोड़ने वाली इस क्रॉसिंग से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है

कई वर्षों से इस क्रॉसिंग पर और ब्रिज बनाने की मांग हो रही थी शादी विवाह के दिनों में गेट नंबर 282 पर जाम लगने पर कितने एंबुलेंस गाड़ियां फंसी रहती थी घंटे तक सैकड़ो गाड़ियां फैंसी रहती हैं सेतु निगम के अधिकारी ने कर्नलगंज अस्पताल के सामने से लेकर पेट्रोल पंप तक फरमाइश करके ब्रिज बनाने का खा का तैयार किया है सेतु निगम पैमाइश के बाद जल्दी निर्माण शुरू करने की तैयारी में है लो क निर्माण विभाग गोंडा के अवर अभियंता अनिल कुमार यादव ने बताया कि ब्रिज निर्माण की तैयारी हो गई है सेतु निगम इस ब्रिज का निर्माण कराएगा ब्रिज का जल्दी काम शुरू हो जाएगा

रिपोर्टर
सरदार परमजीत सिंह
वन इंडिया 24 लाइव चैनल
कर्नलगंज जिला गोंडा