प्रतापगढ़ –
चन्द्रशेखर इण्टर कालेज में आयोजित हुआ सम्मान समारोह ।
प्रतापगढ़ के साँगीपुर क्षेत्र के लखनपुर शूर स्थित चन्द्रशेखर इण्टर कालेज में
क्षेत्र के समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों शिक्षकों तथा पत्रकारों को विद्यालय
के प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र ने अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया ।
प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र ने कहा कि हमारे समाज में विशेष योगदान करने

वालों तथा मीडिया के क्षेत्र में अपने जान की बाजी लगा कर कर्तव्य पथ
पर निरंतर कार्य करने वालों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित करते
हुए हम लोगों को गर्व की अनुभूति हो रही है जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है ।
सम्मानित होने वालों में जिला पंचायत सदस्य ललन सिंह, अशोकधर दुबे, अरुण सिंह, रामकृष्ण मिश्र नन्हें नगरहा, व जनपद प्रतापगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डा. आर .आर . पाण्डेय, मनोज सिंह समेत कई समाज सेवियों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया ।
अन्त में चन्द्रशेखर इण्टर कालेज के प्रबंधक अजीत मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा .आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।