Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeमहाराष्ट्रपरंपरा से हटकर महाराष्ट्र सरकार ने इस IAS अधिकारी को बनाया MSRTC...

परंपरा से हटकर महाराष्ट्र सरकार ने इस IAS अधिकारी को बनाया MSRTC का अध्यक्ष

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी परिवहन सेवा एमएसआरटीसी के अध्यक्ष पद पर जनप्रतिनिधि की बजाय एक आईएएस अधिकारी को नियुक्त किया है। इस पद पर किसी जनप्रतिनिधि को नियुक्त किये जाने की परंपरा रही है लेकिन इस बार सरकार ने इस पद के लिए एक आईएएस अधिकारी को चुना है। बुधवार को जारी एक राजपत्र अधिसूचना के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी और परिवहन सचिव संजय सेठी को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) का नया अध्यक्ष नामित किया गया। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से विवाद खड़ा हो सकता है क्योंकि पिछले एक दशक से परिवहन मंत्री या कोई अन्य जनप्रतिनिधि ही इस पद पर आसीन रहा है। इससे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक भरत गोगावले एमएसआरटीसी के अध्यक्ष थे। 

एमएसआरटीसी 14,000 बसों का संचालन करता है, जिससे प्रतिदिन लगभग 55 लाख यात्री यात्रा करते हैं। इसमें लगभग 90,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली नई महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद गोगावले के इस्तीफा देने के कारण एमएसआरटीसी के अध्यक्ष का पद रिक्त था। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, जो शिवसेना से हैं, ने हाल में मुख्यमंत्री फडणवीस को पत्र लिखकर नए अध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति का अनुरोध किया था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments