Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशछात्रा,को बाइक सवार ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर...

छात्रा,को बाइक सवार ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया…..

इकौना- कटरा मथुरा मार्ग पर बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कोचिंग पढ़ने आ रही पैदल दो छात्रा व 15 वर्षीय किशोर को किशोर बाइक सवार ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल तीनों स्कूली छात्र-छात्राओं को एंबुलेंस से परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया गया । नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती ग्राम राजगढ़ गुलरिहा निवासिनी छात्रा राधिका सिंह 16 वर्ष पुत्री हंसराज सिंह, शिखा सिंह 17 वर्ष पुत्री अनिल सिंह व छात्र किशोर देवेंन्स प्रताप सिंह 15 वर्ष पुत्र देवेंन्द्र प्रताप सिंह कटरा – मथुरा रोड पर स्थित बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । बुधवार को छात्रा राधिका सिंह व शिखा सिंह अपने बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल कटरा में कोचिंग पढ़ने के लिए अपने गांव राजगढ़ गुलरिहा से पैदल आ रही थी इनके साथ 15 वर्षीय देवांन्श प्रताप सिंह साइकिल से भी कोचिंग पढ़ने आ रहा था । कटरा बाजार निवासी 17 वर्षीय किशोर मोहम्मद सावेश पुत्र मोहम्मद उमर किसी दूसरे की बाइक लेकर श्रावस्ती से वापस मथुरा- कटरा बाजार आते समय साइकिल सवार किशोर को टक्कर मारते हुए छात्र – छात्राओं को टक्कर मारकर तीनों लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया । छात्र – छात्राओं के परिजनों को सूचना देकर बुलवाया गया । मौके पर पहुंचे परिजन व बाइक सवार किशोर के परिजनों के बीच दुर्घटना को लेकर बाद विवाद शुरू कर दिया । दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नवीन मॉडर्न थाना पुलिस को देखकर बाइक सवार के परिजन मौके से भाग निकले । पुलिस ने परिजनों को एंम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में तीनों घायलों को बुधवार शाम भर्ती कराया गया । किशोर देवेंन्स प्रताप सिंह 15 वर्ष व छात्रा राधिका सिंह 16 वर्ष को बाएं पैर में गंभीर चोटे आई हैं तथा शिखा सिंह को शारीरिक चोटें आई हैं । चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ।बाइक सवार मोहम्मद सावेश ने बताया कि बाइक चलाते समय मोबाइल की घंटी आ रही थी मोबाइल निकलते समय गाड़ी डिस बैलेंस हो जाने के कारण दुर्घटना हो गई ।बाइक सवार किशोर को हल्की चोटें आई हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments