Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबरेली: कांग्रेसियों ने कुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि, मृतकों...

बरेली: कांग्रेसियों ने कुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि, मृतकों और घायलों की सूचना जारी करने की मांग

बरेली- प्रयागराज कुंभ मेले में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को सौंपा और मृतकों, घायलों की सूची जारी करने की सरकार से मांग की।सरकार ने नहीं जारी की मृतकों और घायलों की सूची
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलैनी ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम प्रयागराज में हुई भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हताहत हुए, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक ना तो मृतकों की सूची जारी की और ना ही घायलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा।

भाजपा सरकार पूरी तरह विफल
पूर्व चेयरमैन इलयास अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।

महानगर कांग्रेस कमेटी ने भी सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मृतकों की सूची जारी करने की मांग की। महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों और घायलों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए।

कई कांग्रेस नेता रहे मौजूद
इस मौके पर प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा, पूर्व चेयरमैन इलयास अंसारी, कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, सुरेश बाल्मीकि, जिया उर रहमान, उल्फत सिंह कठेरिया, हरीश गंगवार, तीरथ मधुकर, पाकिजा खान, धीरज मधुकर, मो. जकी, ईमरान खान एडवोकेट, सतीश चंद्रा, मुकेश बाल्मीकि, विनोद कुमार, फरहान खान, कमरुद्दीन सैफी, अनिल देव शर्मा, मो. परवेज, आबिद हुसैन एडवोकेट, विजय सिंह मसीह आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

इसके अलावा, पूर्व जिला प्रवक्ता राज शर्मा, पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, सुरेंद्र सोनकर, सर्वत हुसैन हाशमी, मसूद अली पीरजादा, इस्लाम खान डायरेक्टर, पप्पू सागर, यासीन चौधरी, जीशान अली, रवि कश्यप मुन्नालाल फौजी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments