प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
राँकी गौशाला की गायों की दुर्दशा व बदहाली का पुरसाहाल नहीं ।
भीषण गंदगी से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका ।
चारा पानी के अभाव में हड्डियों के ढाँचे के रूप में नजर आ रहीं गौमाता
असमय काल के गाल में समा रहीं गौ माता ।
जनपद मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित
विकासखंड साँगीपुर अर्न्तगत राँकी में स्थित बृहद गौशाला योगी सरकार की
अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना में
शामिल है ।
परन्तु यहाँ भीषण गन्दगी गौ माता की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही व अनियमितता देखने को मिली ।
गौशाला में चारे पानी के अभाव में धीरे धीरे गौ माता मौत के मुँह में समाती जा रही हैं ।
जबकि योगी सरकार प्रत्येक माह लाखों का फंड रिलीज कर रही है
परन्तु इसके रक्षक इनके भक्षक बनते नजर आ रहे हैं ।
देखना है संबंधित अधिकारी कर्मचारी मामले का संज्ञान लेते हैं या गौ माता ऐसे ही जर्जर अवस्था में मौत के मुँह में समाती रहेंगी ।
और इनके निवालों से संबंधित लोग अपना पेट भरते रहेंगे ये वक्त बतायेगा
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की खास रिपोर्ट ।