करनैलगंज के कांस्टेबल का मानवता वाला चेहरा: प्रयागराज कुंभ में 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था की, टेंट लगवाया
उत्तर प्रदेश का सिपाही निजी खर्चे से कर रहा है कुंभ श्रद्धालुओं की मदद
उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यशाली को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन प्रयागराज कुंभ मेले में तैनात एक पुलिस का जवान देवदूत बनकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है। पुलिस के इस जवान कार्य की प्रशंसा न सिर्फ मेला क्षेत्र में बल्कि उसके गांव में तथा उसके तैनाती क्षेत्र कर्नलगंज में भी हो रही है। आपको बता दें महाकुम्भ मे देश के कोने-कोने से करोड़ श्रद्धालु पहुंचकर पवित्र संगम में डुबकी लग रहे हैं।कर्नलगंज कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार की ड्यूटी कुंभ मेले में लगाई गई है। कांस्टेबल अमित कुमार प्रयागराज सरस्वती हाइटेक सिटी पार्किंग नंबर 4 मे अपनी सेवाए दे रहे हैं। ड्यूटी के साथ-साथ कांस्टेबल अमित कुमार अपना फर्ज भी निभा रहे हैं। अमित कुमार ने अपने निजी पैसे से लाउडस्पीकर खरीदा है ताकि वो श्रद्धालुओं की सहायता कर सके।
निजी खर्चे से कराया टेंट की व्यवस्था
महाकुंभ मेले के पार्किंग में कुछ श्रद्धालु खुले आसमान के नीचे रात गुजर रहे थे। कांस्टेबल अमित कुमार से यह न देखा गया। उन्होंने तत्काल अपने नीचे खर्चे से 40×40 का टेंट लगवाया। इस टेंट के नीचे अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी रातें बिताई है। और संगम में स्नान कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। अमित कुमार की ड्यूटी जिस पार्किंग में लगी है उसे पार्किंग में लगे नालो व पानी के अन्य स्रोतों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को पानी पीने में अशुद्ध का सामना करना पड़ रहा था।श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए उन्होंने चार टैंकरों से पानी मंगवा कर अपने हाथों से श्रद्धालुओं को वितरित किया। इतना ही नहीं पार्किंग में कुछ दूरी पर एक निर्माणधीन मकान में लगी समरसेबल मे उन्होंने अपने पैसे से डीजल लाकर उसको शुरूकराया ताकि श्रद्धालुओं को पानी पीने में कठिनाई न हो। मेले में अब तक 50हजार श्रद्धालुओं के लिए उन्होंने पानी की व्यवस्था कराई है अमित कुमार ने बताया कि मेले में दूसरे प्रदेश से श्रद्धालु आ रहे है। वो अपने प्रदेश जाकर यूपी के बारे मे गलत चर्चा ना करें सके इसलिए वो अपने नागरिक होने का फर्ज निभा रहे हैं और श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रहे हैं