इकौना – इकौना देहात भिन्गा बाईपास अंतर्गत प्राकृतिक जलनिकासी हेतु छोड़े गए नाले की भूमि पर अवैध तरीके से मिट्टी पाट कर रास्ता बनाए जाने की शिकायत सहायक अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड बलरामपुर ने उपजिलाधिकारी इकौना से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की गयी है ।
ग्राम इकौना देहात में बागवान मोहल्ला से होकर मजरा राजापुर इकौना देहात से ग्राम मोहम्मदपुर राजा होकर राप्ती नदी में मिलने वाले नाले में बरसात का नदी में निकल जाता है जिससे आस पास के किसानों के फसलो का नुकसान नहीं होता है । विगत कई माह से नाले की भूमि पर सड़क पटवाये जाने की शिकायत पर अवर अभियंता ने जांच में पाया गया कि उक्त नाले की भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा रास्ता बता कर सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिससे बाढ़ और बर्षात का पानी स्थानीय कृषकों के खेतों में जमा होकर फसल को बर्बाद कर देगा ।जिसकी शिकायत सरयू ड्रेनेज खंड (2) बलरामपुर के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने उपजिलाधिकारी इकौना को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
UP- प्राकृतिक जलनिकासी हेतु छोड़े गए नाले की भूमि पर अवैध तरीके से मिट्टी पाट कर रास्ता बनाए जाने की शिकायत
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on