Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशCBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जल्द से...

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जल्द से जल्द करें आवेदन

लखनऊ-  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की सीबीएसई (CBSE) में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। CBSE ने अधीक्षक (Superintendent) और जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के 212 पदों पर भर्ती जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया बीते दिनों शुरू कर दी थी, जो की आज खत्म होने जा रही है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी की 31 जनवरी ही है। लास्ट डेट निकलने के बाद आवेदन का मौका उम्मीदवारों को दोबारा नहीं मिलेगा। कैंडिडेट्स इस स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट के भर्ती अभियान के जरिए कुल 212 पद भरे जाएंगे। इनमे अधीक्षक के लिए 142 पदों और जूनियर असिस्टेंट के 70 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

अधीक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं साथ ही उम्मीदवार को टाइपिंग का जरूर आनी चाहिए। 

जूनियर असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधीक्षक पद के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इन सभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और अन्य चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ऐसे फिल करें फॉर्म

-आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। 
-‘Latest@CBSE’ सेक्शन में जाकर ‘अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट के लिए सीधी भर्ती’ लिंक पर क्लिक करें। 
-अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए पंजीकरण करें।
-लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें 
-आवश्यक जानकारी दर्ज करें। जैसे की फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें। 
-आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments