करनैलगंज(गोण्डा)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज के पूर्व सभासद शिव शंकर भट्ट ने नागरिक संगम संवाद कार्यक्रम के दौरान जनहित से जुड़ी कई समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष उठाया तथा डीएम को प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की।.
आपको बता दें जिलाधिकारी नेहा शर्मा की नई पहल नागरिक संगम संवाद के तहत कंपोजिट विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद/अधिवक्ता शिव शंकर भट्ट ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। दिये गये प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि बटुक भैरव मंदिर जाने वाले मार्ग पर लोग खुले में बाथरूम करते हैं। जिससे इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों व श्रद्धालुओं को काफी आ सुविधा का सामना करना पड़ता है।उन्होंने मार्ग पर अस्थाई शौचालय बनवाने की मांग की है।
साथ ही उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर खुले में मीट मछली मुर्गा की दुकान संचालित होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गायत्री मंदिर के समीप, कंपोजिट विद्यालय के पास तथा जेपी ओपी विद्यालय के पास खुले में मीट मछली मुर्गी काट कर बेचा जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों से मीट मछली की दुकान हटवाने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट- शिवा गुप्ता