लखनऊ
महाकुंभ में अब अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई
आईएएस आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है।
2019 अर्ध कुंभ गोयल और गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण के साथ मिलकर करवाया था। भानु तब डीएम और प्राधिकरण के वीसी थे।
आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला का प्रभारी थे
5 और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है जिनका अनुभव रहा है।
हालांकि पुलिस विभाग में अभी किसी को कुंभ जाने को नहीं कहा गया