अमेठी- बुधवार से शिवली गांव में प्रारंभ हो रही शिव महापुराण कथा को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा शिवली गांव से निकल कर कैथी गांव के निकट से होकर बहने वाली आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित महाकालेश्वर धाम तक गाजे-बाजे के साथ पहुंची। कलशयात्रा में हर हर महादेव के उद्घोष से दिशाएं गुंजित हो रही थी।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सत्रोहन प्रसाद तिवारी,सरजू प्रसाद तिवारी, संजय तिवारी, राजेश त्रिपाठी, शिव शरन सिंह, कैलाश तिवारी,शेर बहादुर सिंह साक्षी हो रहे थे। कलशयात्रा के उपरांत शिव महापुराण की कथा का शुभारंभ बुधवार से अयोध्या से आये आचार्य भगौती प्रसाद त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। यजमान रमेश सिंह ने क्षेत्र वासियों से भगवान शिव की पावन कथा श्रवण करने की अपील की है।