Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशऔरैया में एक बाइक पर एक दो नहीं 7 लोग थे सवार:...

औरैया में एक बाइक पर एक दो नहीं 7 लोग थे सवार: भरते रहे फर्राटा, Video वायरल होने पर पुलिस ने किया 20, 500 का चालान

औरैया-  बिधूना कोतवाली क्षेत्र की रुरुगंज पुलिस चौकी के कस्बा रुरुगंज में जिला पंचायत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के सामने यातायात नियमों का घोर उल्लंघन देखने को मिला। एक बाइक पर सात नाबालिग स्कूली छात्रों ने सवार होकर कस्बा रुरुगंज में जमकर फर्राटा भरा। यह घटना ऐसे समय मे सामने आई। जब जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। बाइक पर सात नाबालिग छात्र सवार होकर जिला पंचायत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय रुरुगंज के सामने से गुजरे। किसी व्यक्ति ने इसकी दृश्य की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज का एक ऐसी ही फोटो सामने आयी है, जो अब वायरल भी हो रही है। ये फोटो जैसे ही पुलिस की निगरानी में आयी बाइक चालक के खिलाफ एक्शन लेते हुए बीस हजार पांच सौ का चालान काट दिया।

बीस हजार पांच सौ रुपये का कटा चालान

बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज में एक बाइक की फोटो वायरल होते-होते पुलिस के पास पहुंच गयी। फोटो कस्बा रुरुगंज के जिला पंचायत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के सामने की बताई जा रहा है। वायरल फोटो में एक बाइक पर सात युवक बैठे हुए हैं। जब ये बाइक पर बैठकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने इस दृश्य की फोटो बना लिया। 

बाद में इस फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। जैसे ही फोटो वायरल हुए ये पुलिस की नजर में भी आ गई। फोटो में दिख रही बाइक का नंबर UP-79-AC-6372 है। बाद में पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते सात हजार रुपये के तीन चालान काट दिया। जिसमे पच्चीस सौ रुपये का एक और दूसरा चालान पैतालीस सौ रुपये का है वहीं तीसरा चालान तेरह हजार पांच सौ रुपये का चालान काटा है। 

फोटो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान औरैया पुलिस मीडिया सेल ने लिया और जांच पड़ताल कर बाइक नंबर के आधार पर सोलह हजार रुपये का यातायात पुलिस ने चालान काटा है। वहीं दूसरा चालान पैतालीस सौ रुपये का रुरुगंज चौकी इंचार्ज ने काटा है। इस संबंध में रुरुगंज चौकी इंचार्ज अनिलेश कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments