Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशवर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने संगम में लगाई डुबकी, बोलीं- मैं भाग्यशाली...

वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने संगम में लगाई डुबकी, बोलीं- मैं भाग्यशाली हूं…

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में कई नामचीन हस्तियां आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं। वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचीं। महाकुंभ में उन्हें पानी में अटखेलियां करते देखा गया। स्नान के बाद उन्होंने हवा में पंच भी मारे। संगम में स्नान के बाद मैरी कॉम ने कहा कि महाकुंभ में आकर अभिभूत हूं और सौभाग्यशाली मान रही हूं कि मैं 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में स्नान किया। इसके साथ ही मैरी कॉम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। मैं महाकुंभ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद देना चाहूंगी। योगी और मोदी जी ने इंतजाम बहुत अच्छे किए हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस अविस्मरणीय महाकुंभ का हिस्सा हूं। मैरी कॉम हिंदू धर्म के बारे में अधिक जानना चाहती हैं। 

मैरी कॉम छह बार वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनने वाली पहली महिला मुक्केबा
आपको बता दें कि मैरी कॉम बॉक्स‍िंग इतिहास में छह बार वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। उन्होंने लंदन 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हास‍िल किया था। मैरीकॉम पांच बार की एशियन चैम्प‍ियन रही हैं। 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं।

सुरेश रैना ने भी महाकुंभ स्नान किया
मैरी के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी महाकुंभ स्नान किया। सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी महाकुंभ यात्रा की एक छोटी सी झलक दिखाई और फोटोज पोस्ट करते हुए अनुभव भी साझा किया। सुरेश रैना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘महाकुंभ में एक अविस्मरणीय दर्शन का अनुभव हुआ! सभा की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता को महसूस किया। इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments