Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोंडा: बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने हथगोले से किया हमला, जांच...

गोंडा: बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने हथगोले से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

खरगूपुर/गोंडा-  लूट के इरादे से बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर हथगोले से हमला कर दिया। हमले में युवक के पीठ में हथगोला लगने से वह घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर झिन्ना के रहने वाले शिवशंकर ने बताया कि वह बेटे रामनाथ के साथ महाराजगंज बाजार में टिक्की चाऊमीन का ठेला लगाता है। रविवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर लौट आए जबकि बेटा रामनाथ सामान खरीदने के लिए बाजार में रुक गया। सामान लेकर वह भी बाइक से घर लौट रहा था। घर से करीब 100 मीटर पहले अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हाथगोले से हमला कर दिया। 

हाथगोला रामनाथ की पीठ पर लगा और वह घायल हो गया। रामनाथ की चीख पुकार सुनकर घर के लोग दौड़े तो हाथगोला फेंकने वाले हमलावर भाग निकले। देर रात परिजन घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर ले गये। 

अधीक्षक डॉ.अजय कुमार यादव ने बताया कि युवक को अस्पताल लाया गया था युवक की पीठ पर दस जगह से कंकड़ पत्थर के टुकड़े निकले हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने बम से हमला किए जाने की संभावना व्यक्त की है। प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments