गोंडा ब्रेकिंग
शाखा प्रबंधक ने फहराया तिरंगा
गोंडा जिले के ब्लॉक हलधर मऊ के ग्राम निंदूरा में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा पर शाखा प्रबंधक आदर्श श्रीवास्तव के द्वारा किया गया ध्वजारोहण ध्वजारोहण के बाद शाखा प्रबंधक ने भारतीय संविधान के बारे में वहां मौजूद लोगों को जानकारियां दिया इस दौरान राहुल सिंह फील्ड अफसर अभिषेक गुप्ता कैशियर अमरेश कुमार पांडेय चपरासी परवेज खान अकरम खान मुन्ना आमिल खान आवेश खान शोएब खान आदि लोग मौजूद रहे ।