Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशकरनैलगंज,गोण्डा - पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज फिर पहुंचे बरगदी कोट...

करनैलगंज,गोण्डा – पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज फिर पहुंचे बरगदी कोट परिजनों से किया मुलाकात


राजनीति का ऐसा बेताज बादशाह जिसकी अलग से कराई गई थी शपथ

करनैलगंज/गोण्डा – तहसील क्षेत्र के धनावा रियासत में राजकुमार के रूप में जन्म लेकर राजनीतिक ऊंचाइयों को छूने वाले कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भईया राजनीति के बेताज बादशाह के रूप में जाने जाते रहे। उनके राजनीतिक जीवन में एक दौर ऐसा भी देखने को मिला जब उन्हें विधायक पद के गोपनीयता की शपथ की व्यवस्था सरकार को अलग से करानी पड़ी। यह दौर था वर्ष 2017 का जब भाजपा सत्ता में आई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट का गठन हुआ। स्वास्थ्य से लेकर भले ही वजह कोई भी रही हो लेकिन अपनी अलग कार्यशैली को कायम रखते हुए वह आयोजित शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुऐ। इसके कुछ दिनों बाद सरकार द्वारा कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भईया के शपथग्रहण की व्यवस्था कराई गई जिसमें शामिल होकर उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 

काफिला शब्द के जनक थे लल्ला भईया। 

वर्ष 1989 में कर्नलगंज की जनता से आशीर्वाद लेकर पहली बार सदन पहुंचे लल्ला भईया ने नई राजनीति की विधा को जन्म दिया, जिसमें टेंडर मैनेजमेंट और काफिला शब्द अहम माने जाते हैं। वर्ष 1989 मे विजयी होने के बाद लंबे समय तक बरगदी कोर्ट को राजनीति का केंद्र बिंदु बना दिया और लाव लश्कर के साथ निकलने की शुरुआत की।महंगी और लग्ज़री गाड़ियों के शौकीन लल्ला भईया जब निकलते थे तो आम जनमानस बोलता था कि लल्ला भईया का काफिला जा रहा है। जिले के विभिन्न विभागों में ठेकेदारी को लेकर चल रही खींचातानी व विवादों की प्रक्रिया पर विराम  लगाते हुए उन्होंने टेंडर मैनेजमेंट की नई विधा की नींव डाली। जिसे पूरे प्रदेश में साकार रूप मिला। 

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बरगदी पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात। 

शुक्रवार को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली से आकर लल्ला भईया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए लेकिन लल्ला भईया के देहावसान के दूसरे दिन दुख की इस घड़ी में आज शनिवार को बरगदी कोर्ट पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और सदैव साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। 

लल्ला भैया के परिजनों से मिले राजा पयागपुर  

वहीं पयागपुर (बहराइच) स्टेट के यशवेंद्र सिंह ने भी बरगदी कोर्ट पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और लल्ला भईया के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। 

गूगल पर मौजूद प्रोफाइल प्रोफाइल के मुताबिक लल्ला भईया कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक बनने का गौरव हासिल होने के साथ साथ वह कर्नलगंज क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन भी रहे तथा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा प्रबंध कमेटी के आजीवन सदस्य, श्रीमती कमला देवी मदनमोहन सिंह एजुकेशनल सोसायटी ( अध्यक्ष आजीवन), अध्यक्ष एवं प्रबन्धक, रानी सरफराज कुंवर संस्कृत महाविद्यालय (आजीवन) रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments