कटरा बाजार-गोंडा- महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के असरना ग्रामसभा के जोलाहनपुरवा गांव के रहने वाले एक युवक की भी जान चली गयी। मुंबई जाने के लिए वह गांव के लोगों के साथ लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस पर सवार हुआ था और पहली बार ट्रेन की यात्रा कर रहा था। जलगांव के समीप जब ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली तो अपनी जान बचाने के लिये वह ट्रेन से नीचे कूद गया और दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौत की खबर से बृहस्पतिवार को उसके गांव में मातम पसरा रहा। परिजन बेटे की मौत की खबर से बेहाल रहे। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के असरना ग्रामसभा के जोलाहनपुरवा गांव के रहने वाला नसरुद्दीन (19) करनैलगंज के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज का छात्र था। उसके पिता बदरुद्दीन सउदी में रहकर मजदूरी करते हैं। नसरुद्दीन चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह पहली मुंबई जा रहा था। मंगलवार की शाम को लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था। उसके साथ गांव के अजुद्दीन, मो.सगीर, सोएब, रिजवान, जुमेरात व पुत्तू भी थे। बुधवार रात 10 बजे ट्रेन को मुंबई पहुंचना था। नसरुद्दीन पहली बार ट्रेन की यात्रा को लेकर रोमांचित था। ट्रेन महाराष्ट्र के भीतर दाखिल हो चुकी थी और कुछ ही घंटों में उसे मुंबई पहुंच जाना था लेकिन इसके पहले जलगांव के समीप ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गयी।
इस अफवाह पर किसी ने चेन पुलिंग कर दी तो ट्रेन की गति धीमी हो गयी। जैसे ही ट्रेन की गति कम हुई लोग आनन फानन में ट्रेन से नीचे कूदने लगे। किसी ने दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन पर ध्यान नहीं दिया। नसरुद्दीन भी अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे कूद गया और दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए। हादसे में नसरुद्दीन के साथ यात्रा कर रहे गांव के अन्य लोग बच गए। मृतक नसरुद्दीन के भाई सिराजुद्दीन ने बताया कि वह चार भाइयों में सबसे छोटा था और पहली बार ट्रेन की यात्रा कर रहा था। सिराजुद्दीन ने कहा कि नहीं पता था कि मेरा भाई यात्रा के दौरान काल के गाल में समा जाएगा। हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।