Sunday, May 11, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP- नेताजी की जयंती पर गोंडा में यातायात जागरूकता का अनूठा प्रयास

UP- नेताजी की जयंती पर गोंडा में यातायात जागरूकता का अनूठा प्रयास

नेताजी की जयंती पर गोंडा में यातायात जागरूकता का अनूठा प्रयास

अधिकारियों और छात्रों ने मिलकर बनाई मानव श्रृंखला, दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

विद्यालयों में छात्रों ने जगाई सड़क सुरक्षा की अलख

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर गोंडा में यातायात जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का आयोजन

गोंडा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जनपद गोंडा में यातायात जागरूकता हेतु विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। यह श्रृंखला अम्बेडकर चौराहे से गुरुनानक चौक, झूलेलाल चौराहा होते हुए जयनारायण चौक तक बनाई गई। कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रावत, संभागीय परिवहन अधिकारी देवीपाटन श्री उमाशंकर यादव, प्रवर्तन अधिकारी श्री आर के सरोज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री आर सी भारतीय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रामचन्द्र, यात्री कर अधिकारी शैलेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा की शपथ से हुई, जहां सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और करवाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों में भी छात्रों ने अपने-अपने विद्यालय के सामने मानव श्रृंखला बनाकर यातायात जागरूकता का संदेश दिया।

यात्री कर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह पहल आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए की गई है। छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों और नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रचार किया, जिससे यातायात नियमों के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

यह कार्यक्रम समाज में सड़क सुरक्षा की गंभीरता को स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित हुआ। अधिकारियों ने इसे आगे भी जारी रखने और सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागृति बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments