50 हजार रूपये का इनामिया बदमाश गिरफ्तार ।
लालगंज, सांगीपुर, महेशगंज, लीलापुर समेत कई थानों में दर्जनों से अधिक मुकदमा दर्ज ।
लूट,चोरी,गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में था वांछित ।
बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद ।
एडीजी प्रयागराज ने 50 हजार रुपए का पुरस्कार किया था घोषित ।
STF लखनऊ व लीलापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी ।
लीलापुर के पतुलकी मोड़ से हुईं गिरफ्तारी ।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा. आर .आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।