प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
अर्न्तर जनपदीय शातिर बदमाशों से लालगंज पुलिस की हुई मुठभेड़ ।
जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली लालगंज के जाँबाज इन्स्पेक्टर नीरज यादव
अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे । गश्त के दौरान उधरनपुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया
इतने में शातिर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया । पुलिस टीम को लीड कर रहे कोतवाल
लालगंज नीरज यादव ने भाग रहे बदमाशों को ललकारा और जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों के पैर
में गोली लगी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं तीसरा साथी फरार हो गया । गिरफ्तार अपराधी ने
अपना नाम शोएव और दूसरे ने राम सिंह बताया इनके कब्जे से दो अवैध
असलहे, जिन्दा कारतूस व खोखे तथा दोनों बदमाशों से लूट के आठ हजार रूपए मिले हैं । इन पेशेवर अपराधियों
का रायबरेली, सुलतानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ समेत विभिन्न जनपदों में लूट, छिनैती, चोरी तथा धोखाधड़ी एवं
हत्या के प्रयास समेत दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं ।
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा . आर .आर .पाण्डेय की रिपोर्ट ।